Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्कूल प्रबन्धक की दबंगई, 40 छात्रों का करवा दिया मुंडन

Shaving

Private school conducted shaving of 40 students

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी में एक प्राइवेट स्कूल में 40 छात्रों का मुंडन (Shaving) करवा दिया गया। इस मामले में अब जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच का आदेश दे दिया है।

जिले के मड़वास स्थित आर्यन मेमोरियल पब्लिक स्कूल में एक साथ करीब 40 छात्रों का मुंडन (Shaving) करवा दिया गया। जब अभिभावक स्कूल से कारण जानने के लिए पहुंचे तो इन सभी बच्चों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र (Transfer Certificate) भी दे दिया। अब इसकी शिकायत तहसीलदार और जिला शिक्षा अधिकारी से की गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलाल मिश्रा ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और एक हायर सेकेंडरी प्राचार्य को जांच की जिम्मेदारी दी है। हालांकि, अभी जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है। लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि रिपोर्ट में अगर स्कूल संचालक अगर दोषी पाया जाता है तो कलेक्टर से अनुशंसा के उपरांत स्कूल संचालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

NEET PG काउंसिलिंग राउंड-3 का रिजल्ट जारी, यहां देखें

एक पीड़ित छात्र ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने 11वीं और 12वीं के छात्रों का मुंडन (Shaving) करवाया है। स्कूल संचालक ने आखिर क्यों मुंडन करवाया? इसकी मुख्य वजह अभी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन छात्रों के मुंडन करने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने विरोध प्रदर्शन करते हुए स्कूल संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Exit mobile version