Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रदेश में बनेंगे निजी क्षेत्र के इंडस्ट्रियल पार्क

industrial park

industrial park

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर राज्य को इंडस्ट्रियल हब (Industrial Hub) बनाने के लिये 15 शहराें में निजी क्षेत्र के इंडस्ट्रियल पार्क (Industrial Park) विकसित किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने रविवार को बताया कि प्रदेश में ‘प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क’ (पीआईपी) बनाने के लिये चिन्हित जिलों में योजना का खाका तैयार कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की अनुमति से इसके लिये लखनऊ, उन्नाव, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, औरैया, हमीरपुर, जालौन, नोएडा, गाज़ियाबाद, मेरठ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, गोरखपुर और प्रयागराज जिले चिन्हित कर लिये गये हैं।

लाइटहाउस आईटीआई व पालीटेक्निक योजना शीघ्र होगी शुरू

सूत्रों के अनुसार उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीएसआईडीसी) के सहयोग से इंडस्ट्रियल पार्क के लिये पीआईपी को बढ़ावा दिया जायेगा। इस कड़ी में प्रदेश के पहले पीआईपी के लिये उन्नाव में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किनारे जमीन चिन्हित की गयी है।

यूपीएसआईडीसी के सूत्रों ने बताया कि इस योजना के प्रारंभिक चरण में पीआईपी के दायरे में आने वाले उद्योगों को भी सूचीबद्ध कर लिया गया है। इनमें वस्त्र उद्योग (टेक्सटाइल), रेडीमेड कपड़े, खाद्य प्रसंस्करण, इत्र, पीतल उत्पाद और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के उद्योग शामिल हैं।

Exit mobile version