Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

निजी क्षेत्र का यस बैंक म्यूचुअल फंड कारोबार से किया जाएगा बाहर

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र का यस बैंक म्यूचुअल फंड कारोबार से बाहर निकलेगा। बैंक ने शुक्रवार को कहा कि वह संपत्ति प्रबंधन और न्यासी अनुषंगी इकाइयों में अपनी हिस्सेदारी बेचेगा।शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि उसने 21 अगस्त को यस बैंक एसेट मैनेजमेंट (इंडिया) लिमिटेड  तथा यस ट्रस्टी लिमिटेड में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी जीपीएल फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड को बेचने के लिए पक्का करार किया है।

2021 मार्च तक वन नेशन- वन स्टैंडर्ड लागू करने का लक्ष्य पर हो रहा विचार

यस बैंक ने कहा कि व्हाइट ओक इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लि.के पास अधिग्रहण करने वाली कंपनी की 99 प्रतिशत हिस्सेदारी है, लेकिन अंतत: खरीदार कंपनी के लाभार्थी प्रशांत खेमका हैं, जिनके पास व्हाइट ओक इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लि. की 99.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

व्यवसाय आधार प्रमाणीकरण नहीं होने पर किया जाएगा फिजिकल वेरिफिकेशन

यस बैंक ने कहा कि यह सौदा पूरा होने के बाद यसएएमसी और वाईटीएल बैंक की अनुषंगी इकाइयां नहीं रह जाएंगी और वह म्यूचुअल फंड कारोबार से निकल जाएगा। बैंक ने कहा कि पक्के करार के क्रियान्वयन से 8 से 12 माह के दौरान वह अपनी अनुषंगियों के बिक्री सौदे को पूरा कर लेगा।

Exit mobile version