Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रिया मलिक ने वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड जीता, MP सीएम ने दी बधाई

Priya Malik

नई दिल्ली. हंगरी में आयोजित विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय महिला रेसलर प्रिया मलिक ने 73 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने बेलारूस की पहलवान को 5-0 से पराजित कर देश को स्वर्ण पदक दिलाया।

फर्जी IAS बनकर झारखंड में रह रही महिला गिरफ्तार, रिश्तेदारों को रौब दिखाने के लिए बसाई झूठी दुनिया

प्रिया के अलावा दो और भारतीय पहलवानों ने गोल्ड और दो पहलवानों ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। तन्नु ने 43 किलो में और कोमल ने 46 किलो में गोल्ड मेडल जीते। वहीं, दूसरी ओर वर्षा ने 65 किलो वेट में और अंतिम ने 53 किलो वेट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस चैंपियनशिप में भारत लड़कियों की कैटेगरी में ओवर ऑल दूसरे स्थान पर रहा। अमेरिकी टीम पहले और रूस की टीम तीसरे स्थान पर रही।

इस राज्य में बाढ़ से हाहाकार, अब तक 112 लोगों की मौत, 99 लोग लापता

जीत की शिवराज ने दी बधाई

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वर्ण पदक जीतने पर प्रिया मलिक को बधाई दी है। मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को ट्विटर के जरिए कहा- हंगरी के बुडापेस्ट में विश्व कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप के 73 किलोग्राम भार वर्ग की कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने पर देश की बेटी प्रिया मलिक को हार्दिक बधाई। आप और देश के सभी खिलाड़ी नित ऐसे इतिहास रचकर मां भारती को गौरवान्वित करते रहें। शुभकामनाएं!

Exit mobile version