एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) पिछले कुछ सालों से सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं है। लेकिन एक बार फिर उनके एक वीडियो ने देशभर में तहलका मचा दिया था। दरअसल कुछ साल पहले की बात है। वेलेंनटाइन वीक चल रहा था उस वक्त कातिलाना ढंग से आंख मारकर प्रिया प्रकाश ने सबके दिल घायल कर दिए थे। इसका चर्चा देशभर में हुआ था। कई मीम्स बने थे। उसके बाद प्रिया को कई फोटोशूट देखने को मिले।
Indian Idol के कंटेस्टेंट दानिश मोहम्मद ने ‘जीनत अमान’ का जीता दिल
लेकिन अब उन्हें पहली बार सेंसेशनल तस्वीरें देखने को मिली हैं। इन तस्वीरों में प्रिया का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। बिखरे बाल. नशीली आंखें. बिंदास. इस तस्वीर में प्रिया का कहना ही क्या है। बता दे प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म ‘ओरू अदार लव’ से की थी। इस फिल्म के गाने ने ही प्रिया को देशभर में पहचान दिलाई थी।