नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में पति निक जोनस के साथ दूसरी मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। इस खास मौके पर प्रियंका ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं, जो जमकर वायरल हो रही हैं। कपल ने साल 2018 में जोधपुर के उमेद भवन में शादी की थी।
किसानों के नाम पर राजनीति कर रही है कांग्रेस : शिवराज चौहान
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेडिंग की कुछ फोटोज पोस्ट की हैं जिसमें वह लाल लहंगा में दुल्हन की तरह सजी हुई दिखाई दे रही हैं। तस्वीर में प्रियंका और निक एक-दूसरे का हाथ पकड़े क्लोज खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं, एक और फोटो में मेहमानों की भीड़ के बीच दोनों एक-दूसरे को वरमाला पहनाते दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
प्रियंका ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘शादी के 2 साल पूरे होने की बधाई। हमेशा मुझे सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया। आप मेरी ताकत हैं, कमजोरी हैं और सब कुछ हैं, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। वहीं, निक ने शादी की दो फोटोज पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सबसे शानदार, इंसपाइरिंग और खूबसूरत महिला के साथ शादी के दो साल पूरे हुए। सालगिरह मुबारक हो प्रियंका। आई लव यू।’