Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुछ ही देर में प्रियंका चोपडा लॉन्च कर देंगी ‘कबीर बेदी’ की ऑटोबायोग्राफी

Priyanka Chopra

Priyanka Chopra

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास लॉन्च कर देंगी ‘द इमोशनल लाइफ ऑफ द एक्टर’। ये एक मशहूर एक्टर कबीर बेदी की ऑटोबायोग्राफी है। जिसमें दो हिंदी फिल्मी हस्तियों को देखना दिलचस्प होगा, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मुक़ाम हासिल किया है और जो अपनी लाइफ स्टोरीज़ के साथ ऑथर बन गए है, वे अब कबीर की पुस्तक पर चर्चा करने और लॉन्च करने के लिए एक साथ आए हैं।  बता दे कि कबीर की बुक लॉन्च के लिए प्रियंका लंदन से वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगी, जिसका प्रीमियर एक मनोरंजन पोर्टल और कबीर के सोशल मीडिया पर 19 अप्रैल को शाम 6.30 बजे होगा।

पुरानी यादों को ताज़ा कर भावुक हुए अभिनेता Ayushman khurana

कबीर, जो अपनी ऑटोबायोग्राफी के साथ पहली बार लेखक बने है, वह एक अंतर्राष्ट्रीय स्टार और अपनी दोस्त प्रियंका के साथ अपनी पुस्तक लॉन्च करने के लिए बेहद रोमांचित महसूस कर रहे हैं। प्रियंका ने खुद हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘अनफिनिश्ड’ के साथ एक लेखक के रूप में अपना डेब्यू किया है।

तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई

जहां एक ओर पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के सितारे एक बार फिर छुट्टीयां मना रहें हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला हमेशा अपने स्टाइल और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं जिसके चलते उनके फैंस के दिलों में वो बसती है। अभिनेत्री अक्सर अपनी कोई न कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं और वो वायरल ही जाती है चाहे वो उनकी ग्लैमरस फोटो हौ या फिर अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में कोई जानकारी हो, देखते ही देखते लाखों लोग उस तस्वीर और वीडियो को पसंद करते है।

मराठी फिल्म के दिग्गज एक्टर किशोर नांदलस्कर का कोरोना से हुआ निधन

ऐसे ही उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें अभिनेत्री और गुरु रंधावा एक बीच के किनारे भागते हुए नज़र आ रहे हैं।

दोनों की ये तस्वीर देखने के बाद हम गुरु रंधावा के इंस्टाग्राम पर भी गए जिसमें गुरु रंधावा ने भी उर्वशी रौतेला के साथ तस्वीर शेयर की है। दोनों ने इस बारे में कुछ बताया तो नहीं लेकिन इस बात का हम अनुमान लगा सकते हैं कि उर्वशी और गुरु रंधावा किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं, जिसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है।

Exit mobile version