Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोज की नजरबंदी को लेकर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पार्टी के वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज को तुरंत रिहा करने की मांग की है।

वाड्रा ने कहा कि सरकार जम्मू कश्मीर में तानाशाही पर उतर आयी है और वहां लाेकतंत्र को कुचला जा रहा है तथा लोकतंत्र को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाने वाले नेताओं के साथ बदसलूकी जा रही है। सरकार को नजरबंद किए गये सोज को तुरंत रिहा करना चाहिए।

स्टडी में खुलासा, कोरोना मृत्यु दर को कम करने में प्लाज्मा थेरेपी कारगर नहीं

उन्होंने कहा “सैफुद्दीन सोज साहब ने भारतीय लोकतंत्र की प्रक्रियाओं को मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाई है। उनके साथ कैदी जैसा व्यवहार करके भाजपा सरकार लोकतंत्र को कुचल रही है। जम्मू कश्मीर में एक साल से तानाशाही कायम है। मैं सरकार को याद दिलाना चाहती हूं कि भारत एक लोकतंत्रात्मक गणराज्य है।”

पिछले सप्ताह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उनकी रिहाई की मांग करते हुए कहा था कि जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है और वहां नेताओं को नजरबंद करके रखा गया है।

हालांकि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उच्च न्यायालय में एक हलफनामा दायर कर कहा था कि सोज को न कभी हिरासत में लिया गया और न ही घर में नजरबंद कर रखा गया है।

Exit mobile version