नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत आज राजधानी दिल्ली की सभी सात सीटों पर वोटिंग जारी है और लोग धीरे-धीरे मतदान करने पहुंच रहे हैं। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के बेटे रेहान राजीव वाड्रा (Rehan) और बेटी मिराया वाड्रा (Miraya) ने दिल्ली के लोधी एस्टेट स्थित अटल आदर्श स्कूल पर मतदान किया।
मिराया (Miraya) पहली बार की वोटर हैं। मिराया वाड्रा ने वोट डालने के बाद कहा कि मेरा युवाओं को यही मैसेज है कि आप घर से बाहर निकलें और मतदान करें। यह हमारा कर्तव्य है कि हम बदलाव करें। इसलिए हमें घर से बाहर आकर वोट जरूर डालना चाहिए।
रेहान राजीव वाड्रा (Rehan) ने कहा- मैं लोगों से अपील करूंगा की लोग वोट डालने के लिए निकलें और लोकतंत्र के उत्सव में भाग लें।’ विकास और बेरोजगारी को मुद्दा बताते हुए रेहान ने कहा, ‘मेरे लिए निजी तौर पर संविधान एक बहुत बड़ा मुद्दा है।’
Loksabha Elections Phase 6: यूपी में सुबह नौ बजे तक 12.33 प्रतिशत मतदान
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। प्रियंका से जब पूछा गया कि राहुल गांधी ने आप को वोट दिया और अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को वोट दिया तो उन्होंने कहा कि हम अपनी शिकायतों को एक तरफ रख रहे हैं। अपने संविधान और लोकतंत्र के लिए वोट डाल रहे हैं। मुझे इस बात पर गर्व है।
उधर, सोनिया गांधी और राहुल गांधी दिल्ली के एक पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे। उन्होंने वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से निकलते समय एक सेल्फी ली।