नई दिल्ली। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा वायनाड सीट को खाली करने के बाद उनकी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) चुनावी मैदान में हैं। यहां से प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने लाखों की बढ़त हासिल कर चुकी हैं।
अभी तक की गिनती के मुताबिक, प्रियंका गांधी 3 लाख वोटों से आगे चल रही हैं। कांग्रेस महासचिव ने बीजेपी की नव्या हरिदास और सीपीआई के सत्यन मेकरी को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है।
दरअसल, केरल की वायनाड संसदीय सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। उन्होंने वायनाड और रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था और दोनों ही जगह से जीत दर्ज की थी। बाद में राहुल ने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया था। कांग्रेस ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को वायनाड उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया था।