Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फिर दिखा प्रियंका गांधी का ‘फिलिस्तीन प्रेम’, संसद में ‘Palestine’ लिखा बैग लेकर पहुंची

Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi

नई दिली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) का एक बार फिर फिलिस्तीन प्रेम दिखाई दिया है। प्रियंका गांधी “Palestine” लिखे बैग को लेकर संसद पहुंची हैं। उनकी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उनके बैग में फिलिस्तीन लिखा हुआ है। इस बैग के जरिए एक बार फिर प्रियंका गांधी फिलिस्तीन के समर्थन में नजर आई हैं और उन्होंने सीधा मैसेज दिया है।

ऐसा पहली बार नहीं कि प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है। हाल ही में भारत में आए फिलिस्तीन के राजदूत Abed Elrazeg Abu Jazer से उन्होंने मुलाकात की थी। फिलिस्तीनी राजदूत ने प्रियंका गांधी को वायनाड लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई दी थी।

इस मुलाकात में प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन के साथ अपना समर्थन साफ तौर पर झलकाया था। उन्होंने आजादी हासिल करने के लिए फिलिस्तीनी लोगों के संघर्ष के लिए अपने समर्थन की बात कही। उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही फिलिस्तीनी हितों के लिए जी रही हैं और इसके न्याय में यकीन रखती हैं। इसके अलावा उन्होंने बचपन में फिलिस्तीनी नेता यासिर अराफात की भारत यात्रा के दौरान कई बार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी से उनकी मुलाकात का भी जिक्र किया था।

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने की इजराइल की निंदा

फिलिस्तीनी राजदूत से मुलाकात के दौरान प्रियंका गांधी हमास और इजराइल के बीच छिड़े युद्ध में फिलिस्तीन के साथ खड़ी साफ नजर आई थी। उन्होंने मीटिंग के दौरान गाजा में चल रही इजराइली सेना की कार्रवाइयों की निंदा की और क्षेत्र में हो रहे विनाश और तबाही के लिए दुख जताया। कांग्रेस सांसद ने कहा, मैं हर उस मां के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं जिसनेइस जंग में अपना बच्चा खोया है। साथ ही उन्होंने गाजा में संकट को संबोधित करने में अंतरराष्ट्रीय ग्रुप की चुप्पी की भी आलोचना की। प्रियंका गांधी ने जुलाई में, गाजा में इजराइल के एक्शन को बर्बर बताया था, उन्होंने हर देश से इजराइली सरकार के “नरसंहार कार्यों” और अटैक की निंदा करने और इसे रोकने के लिए कहा था।

फिलिस्तीन पर खुलकर बोलीं प्रियंका (Priyanka Gandhi)

इस साल अक्टूबर में हमास और इजराइल के बीच शुरू हुई जंग को 1 साल पूरे होने पर भी प्रियंका गांधी ने इजराइल पर निशाना साधा था। गाजा में बढ़ती मौतों के बीच प्रियंका ने इजराइल पर हमला बोला था और गाजा पर हर अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।

‘नेहरू से जुड़े दस्तावेजों के ’51 डिब्बे’ लौटाए जाएं’, PM म्यूजियम की राहुल को चिट्ठी

कांग्रेस सांसद ने कहा था, गाजा में 7,000 लोगों की हत्या के बाद भी और हिंसा का सिलसिला नहीं रुका है। इन 7,000 लोगों में से 3,000 मासूम बच्चे थे। हालांकि, वायनाड में चुनाव लड़ते समय भी लगातार प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन का मुद्दा उठाया है।

Exit mobile version