Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में, मिलने थाने पहुंची प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेशी के विरोध में कांग्रेस (Congress) ने आज अलग-अलग जगह ‘सत्याग्रह’ नाम से प्रदर्शन किया था। इस दौरान पार्टी के कई बड़े नेता, पूर्व सीएम और कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बाद में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) इनसे मिलने थाने भी पहुंचीं।

इस दौरान प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने दिल्ली के तुगलक रोड थाने ले जाये गए कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। यहां केसी वेणुगोपाल, हरीश रावत से उन्होंने बातचीत की।

कांग्रेस ने पहले बताया था कि केसी वेणुगोपाल, हरीश रावत के साथ-साथ अधीर रंजन चौधरी (नेता विपक्ष, लोकसभा), शक्ति सिंह गोहिल, अनिल कुमार (दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष) को भी तुगलक रोड थाने में लेकर जाया गया है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लल्लू समेत 500 कांग्रेसी गिरफ्तार, कई नेता नजरबंद

तुगलक रोड थाने में कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं को हिरासत में रखा गया है। इसमें हरीश रावत, केसी वेणुगोपाल आदि भी शामिल हैं। यहां भी कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस नेता यहां ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाना गाते दिखे।

Exit mobile version