Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रियंका गांधी बोलीं- हठधर्मी सरकार की आखें नहीं खुलीं, तो सरकार बदल देंगे युवा

 

लखनऊ । कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के तौर पर मना रही है। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को भाजपा सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुये कहा कि सरकार अगर अब भी आंखे मूंद कर बैठी रही, तो युवा सरकार बदल देंगे।

श्रीमती वाड्रा ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा कि युवा की मांगें हैं कि समय पर परीक्षा,तय समय में रिजल्ट, बगैर कोर्ट गए नियुक्ति,नौकरियां बढ़ें और संविदा कानून रद्द हो।

उन्होने कहा कि युवाओं ने महाहुंकार भरी है। अब भी सरकार आंख मूंदे बैठी रही और अपना रुख नहीं बदला तो युवा सरकार बदल देंगे।ट्वीट के अंत में उन्होने हैश टैग में राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस लिखा है। उधर आम आदमी पार्टी भी श्री मोदी के जन्मदिन के मौके को बेरोजगारी दिवस के तौर पर मना रही है, जबकि भाजपा इस अवसर को सेवा सप्ताह के तौर पर मना रही है।

आपकी लाठी इस युवा ललकार को दबा नहीं सकती

प्रियंका गांधी ने कहा कि पांच का साल संविदा कानून एक काला कानून है। उन्होंने कहा कि युवाओं की भर्तियों पर ताला लगाना अन्याय है। इस अन्याय के खिलाफ युवा अपना हक मांगने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं तो उनकी बात सुननी चाहिए। आपकी लाठी इस युवा ललकार को दबा नहीं सकती।

Exit mobile version