लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद (hijab controversy) को लेकर कहा कि महिलाओं को अपनी पसंद के कपड़े पहनने का हक है। चाहे वह बिकनी हो, घूंघट हो, जींस की जोड़ी हो या हिजाब। यह तय करना एक महिला का अधिकार है कि वह क्या पहनना चाहती है।
हिजाब विवाद ने पकड़ा तूल, तीन दिन के लिए बंद हुए शिक्षण संस्थान
प्रियंका ने ट्विटर के जरिए कहा कि यह अधिकार भारतीय संविधान द्वारा गारंटीकृत है। महिलाओं को प्रताड़ित करना बंद करें। वहीं, मजलिसे उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना सैयद कल्बे जवाद नक़वी ने स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध को अलोकतांत्रिक क़रार देते हुए कर्नाटक सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की।