लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा हाथरस की पीड़िता के परिवार को नार्को टेस्ट की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस परिवार को धमकाना बंद कीजिए।
यूपी सरकार नैतिक रूप से भ्रष्ट है।
पीड़िता को इलाज नहीं मिला, समय पर शिकायत नहीं लिखी, शव को जबरदस्ती जलाया, परिवार कैद में है, उन्हें दबाया जा रहा है – अब उन्हें धमकी दी जा रही कि नार्को टेस्ट होगा।
ये व्यवहार देश को मँजूर नहीं।
पीड़िता के परिवार को धमकाना बंद कीजिए।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 3, 2020
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया कि यूपी सरकार नैतिक रूप से भ्रष्ट है। पीड़िता को इलाज नहीं मिला। समय पर शिकायत नहीं लिखी, शव को जबरदस्ती जलाया, परिवार कैद में है। उन्हें दबाया जा रहा है – अब उन्हें धमकी दी जा रही कि नार्को टेस्ट होगा। ये व्यवहार देश को मंजूर नहीं। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पीड़िता के परिवार को धमकाना बंद कीजिए।
राहुल गांधी के आगे यूपी कांग्रेस के प्रमुख गिरफ़्तार, प्रियंका की हाथरस यात्रा: पार्टी
राज्य सरकार द्वारा नार्को टेस्ट कराए जाने के आदेश पर पीड़िता के परिजनों ने कहा कि डीएम और एसपी को नार्को टेस्ट कराना चाहिए क्योंकि वे झूठ बोल रहे हैं। पीड़िता की भाभी ने कहा कि ‘हमारे परिवार से किसी भी राजनीतिक नेता ने फोन पर बात नहीं की। उन्होंने कहा कि राजनेता सिर्फ राजनीति करना चाहते हैं। मुझे नहीं लगता कि वे किसी नेक इरादे के लिए यहां आ रहे हैं।
19 साल के प्रियम गर्ग ने आइपीएल करियर का पहली फिफ्टी 23 गेंदों पर
इसके साथ ही पीड़िता की मां ने कहा कि यूपी प्रशासन ने मुझे अपनी बेटी का शव नहीं दिया। पीड़िता की मां ने कहा कि मैं भीख मांगती रही। हम सीबीआई जांच नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में मामला चले।