Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शीशे के बजाए प्रियंका गांधी को अपना मुंह साफ कर लेना चाहिए : मोहसिन रजा

मोहसिन रजा Mohsin Raza

मोहसिन रजा

लखनऊ।  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के काफिले की कई गाड़ियां हापुड़ और अमरोहा गजरौला में आपस में टकरा गईं। इस दौरान प्रियंका गांधी खुद अपनी कार का शीशा साफ करती दिखी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद योगी सरकार के मंत्री ने प्रियंका गांधी पर तंज कसा है। प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को शीशे के बजाए अपना मुंह साफ कर लेना चाहिए।

एरो इंडिया शो : बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने एलसीए तेजस विमान में भरी उड़ान

चौरी-चौरा विद्रोह के सेनानियों की याद गुरुवार को अमेठी में आयोजित कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर मोहसिन रजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से कमान संभाली है तब से उन्होंने लगातार किसानों की चिंता की है। जो बेहतर से बेहतर योजनाएं हैं वह लेकर आए हैं। कांग्रेस किस मुंह से बात कर रही और क्यों घड़ियाली आंसू बहाने के लिए जा रही है? हमारी सारी संवेदना किसान भाईयों के साथ है, हमदर्दी है और हम उनके विकास के लिए और उनको आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।

मोहसिन रजा ने सवाल उठाते हुए पूछा कि कांग्रेस ने किया क्या? 60 वर्षों तक उन्हें (किसान) को कर्जदार किया, उनका शोषण किया। उनकी जमीनों को अपने परिवार के लोगों से ही खरीदवा दिया। तो उनको जेल भेजने का काम, उनको आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का काम किसी ने किया है देश में तो वह कांग्रेस है। तो कांग्रेस अब क्यों ड्रामा कर रही है, उनके अब इस ड्रामे से कुछ होने वाला नहीं है।

उत्तर प्रदेश में पहले था जंगलराज

उधर अमेठी में पिछले 10 दिनों में दो बीजेपी पदाधिकारियों समेत चार लोगों की हत्या से कानून व्यवस्था चरमरा गई। इस मुद्दे पर प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने अमेठी पुलिस को क्लीन चिट दिया। कहा कि लॉ एंड आर्डर को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है। पुलिस प्रशासन के अधिकारी तत्काल अपराधियों को पकड़ कर जेल भेज रहे हैं। हम तेजी से काम कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश में इस तरह की चीजें बहुत कम हो गई हैं। पहले जंगल राज था।

Exit mobile version