Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ खड़ी हुईं प्रियंका गांधी, संसद में ऐसे दिया समर्थन

Priyanka Gandhi stood with the Hindus of Bangladesh

Priyanka Gandhi stood with the Hindus of Bangladesh

नई दिल्ली। फिलिस्तीन के बाद अब कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ भी खड़ी हुई हैं। प्रियंका गांधी संसद में एक बैग लेकर पहुंची जिस पर लिखा है “बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हो”। कांग्रेस सांसद ने इस बैग के साथ एक बड़ा मैसेज दिया है। इससे पहले 16 दिसंबर को वो संसद में फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए Palestine लिखा हुआ बैग पहन कर पहुंची थी।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विपक्षी सांसद आज संसद परिसर के अंदर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी के हाथों में बैग हैं और सभी के हाथों में पोस्टर हैं। प्रियंका गांंधी (Priyanka Gandhi) भी इस प्रदर्शन में शामिल रहीं। इस दौरान विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की। बांग्लादेश सरकार होश में आओ के नारे लगाए गए, अल्पसंख्यकों को इंसाफ देने के नारे लगाए गए।

प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने हिंसा को लेकर लगातार उठाई आवाज

प्रियंका गांधी लगातार बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रही हिंसा को लेकर आवाज उठाती रही हैं। हाल ही में इस्कॉन मंदिर के पुजारी की गिरफ्तारी को लेकर भी उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया था। उन्होंने कहा था, बांग्लादेश में इस्कॉन टेंपल के संत की गिरफ्तारी और अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा की खबरें अत्यंत चिंताजनक हैं।

फिर दिखा प्रियंका गांधी का ‘फिलिस्तीन प्रेम’, संसद में ‘Palestine’ लिखा बैग लेकर पहुंची

साथ ही उन्होंने भारत सरकार से हस्तक्षेप करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा, मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि इस मामले में हस्तक्षेप किया जाए और बांग्लादेश सरकार के समक्ष अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का मुद्दा मजबूती से उठाया जाए।

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने शुरू किया ट्रेंड

प्रियंका गांधी ने एक नया ट्रेंड शुरू किया है। वो 16 दिसंबर को फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए Palestine लिखा हुआ बैग पहन कर संसद में पहुंचीं और उन्होंने बड़ा संदेश देने की कोशिश की। साथ ही उनके बैग पर एक सफेद रंग का कबूतर भी बना था जोकि शांति का संकेत देता है। हालांकि, आज अपने इस ट्रेंड को बरकरार रखते हुए प्रियंका गांधी बांग्लादेश को समर्थन करते हुए बैग लेकर पहुंचीं और संदेश देने का काम किया।

Exit mobile version