प्रदेश की योगी सरकार के साढ़े चार साल रविवार यानी 19 सितंबर को पूरे हो गए।
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव तथा उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट के जरिया कहा है ‘उप्र सरकार को चाहिए था कि 4.5 सालों पर जनता के सवालों का जवाब दे, लेकिन नहीं। फिर झूठ, झूठ और सिर्फ झूठ।
उप्र सरकार को चाहिए था कि 4.5 सालों पर जनता के सवालों का जवाब दे, लेकिन नहीं। फिर झूठ, झूठ और सिर्फ झूठ
👉लाखों खाली पदों पर नौकरियां देने और लटकी भर्तियां कराने पर
👉किसान को गन्ना, गेहूं, धान, आलू के दाम देने में
👉बिजली के दाम कम करने में
👉महंगाई रोकने में
उप्र सरकार फेल रही— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 19, 2021
योगी सरकार की रिपोर्ट को मायावती ने बताया हवा-हवाई, बोली- जमीनी हकीकत से कोसों दूर
प्रियंका वाड्रा ने योगी सरकार के विकास को झूठ का पुलिंदा बताते हुए लिखा है ‘लाखों खाली पदों पर नौकरियां देने और लटकी भर्तियां कराने पर, किसान को गन्ना, गेहूं, धान, आलू के दाम देने में, बिजली के दाम कम करने में तथा महंगाई रोकने में उत्तर प्रदेश सरकार फेल रही है।