Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एलपीजी मूल्य वृद्धि पर प्रियंका गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

प्रियंका गांधी Priyanka Gandhi

प्रियंका गांधी

नई दिल्ली। देश में गुरुवार को एक बार फिर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी की है, जिसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पिछले तीन महीने में घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपए बढ़े हैं। पेट्रोल, डीजल शतक मारने की तरफ बढ़ ही चुके हैं।

CSIR UGC NET का रिजल्ट हुआ जारी, इस वेबसाइट पर करें चेक

अर्थव्यवस्था के दोनों छोरों पर खरबपति मित्रों के लिए बैटिंग करने वाली मोदी सरकार की पिच आमजनों के लिए कमरतोड़ महंगाई से भरी हुई है। इस महीने, सिर्फ तीन हफ्तों के अंतराल में घरेलू गैस 100 रुपये तक महंगा हो गया है। नवीनतम वृद्धि के बाद, दिल्ली में 14.2 किग्रा के सिलेंडर की कीमत गुरुवार को 794 रुपये है, जबकि कल इसकी कीमत 769 रुपये थी।

बता दें कि दिसंबर में घरेलू सिलेंडरों की कीमत में 100 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने तब कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की थी। नवीनतम वृद्धि से बीते तीन महीने में सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की बढ़ोत्तरी हो गई है।

Exit mobile version