कुशीनगर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में नेताओं का तरह तरह के अंदाज देखने को मिल रहे है। ऐसा ही एक नजारा सोमवार को दिखा जब एक चुनावी जनसभा के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रत्याशी अजय कुमार लल्लू के साथ बाईक की सवारी की।
दरअसल, कुशीनगर में चुनाव प्रचार करने आयी प्रियंका समर्थकों के साथ पैदल चल रही थी और रास्ते में लोगों से अभिवादन कर वोट की अपील कर रही थी। पैदल चलते चलते उन्होंने बाइक पर बैठने की इच्छा जाहिर की तो लल्लू ने एक कार्यकर्ता की बाइक लेकर उन्हें बैठाकर घुमाया। इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मी पीछे-पीछे भागते रहे। लोगों ने प्रियंका को इस तरह बाइक पर देखा तो वाह-वाह भी करते रहे।
BJP को परिवारवाद से नहीं, मेरे परिवार से परहेज क्योंकि हम झुकते नहीं : प्रियंका गांधी
प्रियंका चुनाव प्रचार करते हुए वह प्रदेश अध्यक्ष के सेवरही स्थित घर तक गयीं। उनका घर सभा स्थल से करीब दो किमी दूर है। घर में अंदर जाकर उन्होंने अजय लल्लू के माता पिता को प्रणाम किया। खैरियत पूछी और फिर बाइक से ही प्रदेश अध्यक्ष के साथ लौटीं। बाइक से ही उन्हें प्रदेश अध्यक्ष ने हेलीपैड तक पहुंचाया।
प्रियंका की इस अंदाज की जिले में सारा दिन चर्चा होती रही।