कांग्रेस आंदोलन को खुल कर समर्थन देने वाली कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में किसान पंचायत को संबोधित करेंगी।
पार्टी के मीडिया कोर्डिनेटर ललन कुमार ने रविवार को बताया कि श्रीमती गांधी सोमवार दोपहर 12 बजे बिजनौर पहुंचेगी जहां वह चांदपुर गांव में किसान पंचायत में हिस्सा लेंगी।
पार्टी को बूथ स्तर पर खड़ा करने की कवायद के तहत कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत श्रीमती वाड्रा किसान पंचायत के जरिये ग्रामीण आबादी से अपनत्व का इजहार करेंगी। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का चेहरा बन चुकी प्रियंका को लेकर कांग्रेसियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
गोमती रिवर फ्रंट पार्क में विशालाक्षी फाउंडेशन ने चलाया सफ़ाई अभियान
इससे पहले प्रियंका के बिजनौर के साथ मेरठ के सरधना में भी किसान पंचायत को संबोधित करने का कार्यक्रम था हालांकि समय का हवाला देकर मेरठ की पंचायत को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।