Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रियंका गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र, कोरोना पीड़ितों को राहत के लिए दिये सुझाव

priyanka gandhi

priyanka gandhi

कांग्रेस की उतर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर कोरोना संकट के बीच नागरिकों को राहत देने के वास्ते कई महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए हैं।

श्रीमती वाड्रा ने गुरुवार को योगी अदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा है कि सरकार को जनता को उनके हालात पर छोड़ने की बजाय लोगों की पीड़ा को समझकर उनके हित के कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार को मध्यम वर्ग की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। लोग परेशान है और अपनों के इलाज के लिए कर्ज ले रहे हैं। इसलिए उन्हें निजी अस्पतालों में न्यूनतम कीमत पर इलाज की सुविधा मिले और साथ ही पीड़ितों को मुआवजा भी दिया जाना चाहिए।

चुनाव ड्यूटी के दौरान मारे गए हर कर्मचारी के परिवार को मिलेगी नौकरी : योगी

श्रीमती वाड्रा ने कहा कि जरूरी वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों से लोग दुखी हैं। इसलिए महंगाई पर रोक लगाने के जरूरी कदम उठाने के साथ ही यह सुनिश्चित किया जाय कि बिजली की दर नहीं बढ़े। उनका यह भी कहना है कि व्यापारियों और दुकानदारों को कोरोना काल में तत्काल राहत दी जानी चाहिए।

Exit mobile version