नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को एक बार फिर किसान बिल पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि यदि ये बिल किसान हितैषी हैं तो इसमें समर्थन मूल्य ( MSP ) का जिक्र क्यूं नहीं किया गया है।
यूपी पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबियों पर कसा शिकंजा, लखनऊ में कई ठिकानों पर की छापेमारी
बता दें कि किसान बिल संसद के दोनों सदनों से पास हो चुका है। कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष ने संसद के मानसून सत्र में राज्यसभा की कार्रवाई के बहिष्कार का निर्णय लिया है। विपक्षी दलों ने कहा है कि वे आठ निलंबित सांसदों का निलंबन वापस होने और कृषि बिल पर वोटिंग होने तक बहिष्कार जारी रखेंगे।
अगर ये बिल किसान हितैषी हैं तो समर्थन मूल्य MSP का जिक्र बिल में क्यों नहीं है?
बिल में क्यों नहीं लिखा है कि सरकार पूरी तरह से किसानों का संरक्षण करेगी? सरकार ने किसान हितैषी मंडियों का नेटवर्क बढ़ाने की बात बिल में क्यों नहीं लिखी है?
सरकार को किसानों की मांगों सुनना पड़ेगा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 22, 2020
इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ने भी बिल को लेकर फिर से सवाल उठाए हैं। अपने ट्वीटर हैंडल पर उन्होंने लिखा-‘अगर ये बिल किसान हितैषी हैं तो समर्थन मूल्य MSP का जिक्र बिल में क्यूं नहीं है? बिल में क्यों नहीं लिखा है कि सरकार पूरी तरह से किसानों का संरक्षण करेगी? सरकार ने किसान हितैषी मंडियों का नेटवर्क बढ़ाने की बात बिल में क्यों नहीं लिखी है? सरकार को किसानों की मांगों सुनना पड़ेगा।
यूपी में 31,661 शिक्षकों की भर्ती अधिसूचना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
बता दें कि विपक्ष के आठ सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस ने राज्यसभा का वॉकआउट किया है। इसके बाद गांधी की प्रतिमा के सामने आकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी, एनसीपी, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, राजद आदि समेत सभी विपक्षी पार्टियों ने संसद के बचे हुए सत्र के बहिष्कार का ऐलान किया है।
वाराणसी में 136 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 1,751 सक्रिय मामले
सभापति एम वेंकैया नायडू ने विपक्षी दलों के सदस्यों से सदन की कार्यवाही के बहिष्कार के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने और चर्चा में भाग लेने की अपील की है। नायडू ने सदन में कहा कि मैं सभी सदस्यों से अपील करता हूं कि वे बहिष्कार के अपने फैसले पर फिर से विचार करें और चर्चा में भाग लें।







