नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा कि हाथरस के पीड़ित परिवार के अनुसार सबसे बुरा बर्ताव डीएम का था। उन्हें कौन बचा रहा है? उन्हें अविलंब बर्खास्त कर पूरे मामले में उनके रोल की जांच हो।
यूपी सरकार यदि जरा भी नींद से जागी है तो उसे परिवार की बात सुननी चाहिए।
2/2— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 4, 2020
परिवार न्यायिक जांच मांग रहा है तब क्यों सीबीआई जांच का हल्ला करके SIT की जांच जारी है? यूपी सरकार यदि जरा भी नींद से जागी है तो उसे परिवार की बात सुननी चाहिए।
बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए वहां जाने की अपनी योजना की घोषणा की थी। इस दौरे के बाद कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उनकी पार्टी परिवार के साथ खड़ी है। प्रियंका गांधी ने पीड़िता की मां को सांत्वना दी और कहा कि वे परिवार के साथ अन्याय के विरोध में एकजुट रहेंगी।
प्रियंका ने कहा, परिवार आखिरी बार अपनी बेटी को नहीं देख पाया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। जब तक न्याय नहीं दिया जाता है, तब तक हम इस लड़ाई को जारी रखेंगे।
वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि राज्य सरकार को दुखी परिवार की रक्षा करनी चाहिए। मैं परिवार के साथ खड़ा हूं। यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करे। दूसरी तरफ, कांग्रेस ने इस घटना को लेकर कल देशव्यापी आंदोलन करने की घोषणा की है।