Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपने दिखाने में प्रियंका का कोई जवाब नहीं : सिद्धार्थनाथ

Siddharth Nath

Siddharth Nath

कांग्रेस के सत्ता में आने पर छात्राओं को स्कूटी और स्मार्टफोन का तोहफा देने के कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के वादे पर तंज कसते हुये उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री एवं राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि सपने दिखाने में कांग्रेस का कोई जवाब नहीं और वहीं काम प्रियंका भी कर रही हैं।

उन्होने कहा कि जिस पार्टी का प्रदेश में कोई संगठन न हो, चुनावों में जिसे बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के लाले रहते हों, वह सत्ता में आएगी और चुनावी वायदे पूरा करेगी, यह कुछ उसी तरह है जैसे ‘ना नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी।’

श्री सिंह ने कहा “ हो सकता है प्रियंका को कांग्रेस के पुराने नारे न याद हों, पर जनता को गरीबी हटाओ, दूरदृष्टि, पक्का इरादा जैसे नारों और उनका हश्र याद है। गरीबी हटाओ का नारा देकर कांग्रेस गरीबों को ही हटाने में लग गई। गरीबों को घर, शौचालय, बिजली,पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित रखी। पक्का इरादा वाला नारा तो भ्रष्टाचार के प्रति पक्के इरादे के प्रति प्रतिबद्धता साबित हुई। बेहतर होता कि प्रियंका अपनी घोषणा के अनुरूप कांग्रेस शासित राज्यों राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ से इस नेक काम की शुरुआत कर देतीं। आपके वायदे पर लोगों को भला कैसे यकीन आएगा।”

चौहान समाज के सम्मेलन में गरजे योगी, बोले- गरीब की जमीन कब्जाई तो चलेगा बुलडोजर

उन्होने कहा कि योगी की सरकार कहने के साथ करने में यकीन रखती है। सरकार शीघ्र ही प्रदेश के करीब एक करोड़ युवाओं को टैबलेट या स्मार्ट फोन देने जा रही है। इसकी तैयारियां की जा रही हैं। तब तक सत्ता में आने के लिए बीरबल की तरह खिचड़ी पकाते रहें।

वैसे भी स्वतंत्रता के बाद से कांग्रेस को एक घोषणा करने वाली पार्टी के रूप में जाना जाता रहा है। घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए नहीं।

Exit mobile version