कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी।
श्रीमती वाड्रा ने मंगलवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और उनके सशक्तिकरण के लिये कांग्रेस ने आज यह अहम फैसला लिया है। यह निर्णय प्रदेश की हर उस महिला के लिये है जो बदलाव चाहती है, न्याय चाहती है और ऐसा तभी संभव है जब उसमे एकता और सामाजिक सुरक्षा की भावना पनप सके।
उन्होने कहा कि कांग्रेस की लड़ाई चुनाव में किसी खास दल से नहीं बल्कि एक नये तरीके की राजनीति को बनाने के लिये है। वह उनके लिये लड़ रही है जो जो अपनी आवाज नहीं उठा पा रहे है। वह चाहे दलित हो अथवा महिला। ऐसी उठने वाली हर आवाज को यहां कुचला जाता है।
श्रीमती वाड्रा ने महिलाओ का आवाहन करते हुये कहा “आप चाहे अध्यापिका हो, समाजसेविका हो,नौजवान उद्यमी हो अथवा कुशल गृहणी। आप बदलाव चाहती है तो इंतजार मत कीजिये। आपको सुरक्षा कहीं से मिलने वाली नहीं है। इस प्रदेश में सुरक्षा उनकी की जाती है जो कुचलना चाहते हैं। यहां सत्ता के नाम पर खुलेआम घृणा और नफरत का बोलबाला है। खुद को सक्षम बनाने से ही आप इनका मुकाबला कर सकती है।”
उन्होने कहा कि सरकार सोचती है कि महिलाओं को एक गैस सिलेंडर देकर खुश कर देगी। उसे कमजोर समझा जाता है। ऐसा तब तक चलता रहेगा जब तक महिलाओं में एकता नहीं होगी। जाति धर्म में बंटकर खुद काे कमजोर मत कीजिये। उन्होने कहा कि अगले महीने की 15 तारीख तक प्रत्याशियों के लिये आवेदन खोले गये है, उनकी अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में महिलायें आवेदन के लिये आगे है। वह खुद उन आवेदनाे पर गंभीरता से विचार करेंगी।
खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर श्रीमती वाड्रा ने कहा कि इस बारे में वह सोच समझ कर फैसला लेंगी और इसकी सूचना बाकायदा दी जायेगी। मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चुनाव मैदान पर उतरने के सवाल पर भी उन्होने कहा कि पार्टी इस बारे में विचार करेगी।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उनके आज के फैसले से महिलाओं की भागीदारी उत्तर प्रदेश में बढ़ेगी। आज सत्ता के नाम राजनीति में घृणा और नफरत का बोलबाला है। महिलाओं के करूणा भाव होता है, उनमें दृढ़ता भी होती है और वह अहम निर्णय सहजता से ले सकती है। पिछले दिनो लखीमपुर खीरी जाने का जिक्र करते हुये उन्होने कहा कि उनके काफिले को सीतापुर में बीच रात में घेर लिया गया। अंधेरी रात में मुझे दो महिला कांस्टेबिलों मधू और पूजा के साथ पीएसी कैंप ले जाया गया। उनकी सुबह चार बजे तक ड्यूटी थी। वहां एक महिला अधिकारी भी थी जिसकी बीमार मां नोएडा में अकेली रहती है। ऐसे में समझा जा सकता है कि समाज के प्रति कतर्व्य निर्वहन में महिलायें पीछे नहीं है। समता और भागीदारी की राजनीति के लिये महिलाओं को आगे बढना पड़ेगा।
उन्होने कहा कि महिलाये जाति धर्म से ऊपर उठ कर एक दूसरे के संघर्ष में साथ दें। यही भावना उन्हे नेतृत्व के काबिल बनायेगी। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट के साथ पार्टी यह शुरूआत कर रही है और हो सकता है कि अगले चुनाव में यह प्रतिशत 50 का हो।
किसानों पर NSA लगाएगी भाजपा सरकार, लेकिन MSP नहीं देगी : प्रियंका गांधी
पंजाब के चुनाव में महिलाओं को टिकट देने के सवाल पर उन्होने कहा कि वह उत्तर प्रदेश की प्रभारी है। इसलिये यहां के फैसले लेने का अधिकार उनके पास है। यूपी में पार्टी द्वारा की गयी यह पहल पंजाब के लिये मिसाल बन सकती है।
घर परिवार की महिलाओं के नाम पर चुनाव में पुरूषों की भागीदारी के सवाल पर उन्होने कहा कि पत्नी बेटी को चुनाव लडाने में कोई बुराई नहीं। यह एक प्रक्रिया की शुरूआत है। प्रत्याशी अगर इस बार मजबूत नहीं होगी तो अगली बार मजबूत होंगी। महिलाओं को टिकट उनकी योग्यता के आधार पर दिया जायेगा जैसे कि उस विधानसभा में महिला को कितने लोग जानते है और वह कितनी लोकप्रिय हैं।
एक सवाल के जवाब पर श्रीमती वाड्रा ने भाजपा पर निशाना साधते हुये कहा कि विरोधियों को अब अपनी क्रियेटिविटी में इजाफा करने की जरूरत है। जो लोग उनके दौरे को राजनीतिक पर्यटन बोलते हैं, उन्हे अब मुझे घेरने के लिये नये शब्दों और तरीकों का इजाद करना चाहिये।
उन्होने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ऐसी इकलौती पार्टी है जो सड़क पर उतर कर सरकार का विरोध कर रही है। पिछले तीन महीनो में पार्टी के 1800 से ज्यादा कार्यकर्ता जेल गये है।