बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। लेकिन हाल ही में उनकी माँ मधु चोपड़ा ने अपनी बेटी के समर्थन में एक ट्वीट को जवाब दिया। लेकिन उनका जवाब उन्हीं पर भारी पड़ गया और लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे। दरअसल बात कुछ ऐसी है कि एक वेबसाईट ने प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के एक फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें हू ब हू एक जैसा बताया। इतना ही नहीं, इस वेबसाइट ने फैन्स से तुलना करते हुए पूछा कि उन्हें कौन बेहतर लगा। जिसका जवाब देते हुए मधु चोपड़ा ने लिखा – किसी अंधे को ही ये दोनों ड्रेस एक जैसी लग सकती है।
पूजा हेगड़े ने साझा की शानदार फोटो, को-एक्टर्स की जमकर तारीफ
यहां तक तो मधु चोपड़ा की बात सही थी लेकिन उनकी अगली लाईन ही उन पर भारी पड़ गई। मधु चोपड़ा ने आगे लिखा – वैसे भी प्रियंका हमेशा Haute Couture बेहतर तरीके से carry करती है। बस उनका इतना कहना ही उनके लिए भारी पड़ गया और फैन्स ने उन्हें घेर लिया। एक यूज़र ने लिखा – आंटी शर्मिंदा करने वाली बातें करती हैं। लेकिन मधु चोपड़ा को भी पुत्री मोह घेर चुका था। वो कहीं से भी इस बात को खत्म करने को तैयार नहीं थीं। मधु चोपड़ा ने इसका भी जवाब देते हुए कहा – सच बोलने में कैसी शर्मिंदगी? बस फिर क्या था एक एक कर फैन्स ने मधु चोपड़ा को बताया कि उनकी बात गलत क्यों थी। जहां, दीपिका पादुकोण फैन्स ने उन्हें लिखा कि दीपिका पादुकोण, प्रियंका के मुकाबले बेहतर ही दिखेंगी क्योंकि दोनों की उम्र में काफी अंतर है। वहीं कुछ समझदार लोगों ने ये भी कहा कि ऐसी कोई भी तुलना करना ही क्यों हैं?