Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रियंका का तंज, बोलीं- फूल बरसाने की बात करने वाली यूपी सरकार लट्ठ बरसा रही है

priyanka gandhi

priyanka gandhi

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हड़ताली एम्बुलेंस चालकों के खिलाफ कार्रवाई पर तंज कसते हुये कहा कि एम्बुलेंस चालकों पर फूल बरसाने की बात करने वाली उत्तर प्रदेश सरकार वेतन की मांग करने पर उन पर लाठी बरसा रही है।

श्रीमती वाड्रा ने गुरूवार को ट्वीट किया “ उप्र में कोरोना काल में सरकार एंबुलेंस कर्मियों पर फूल बरसाने की बात करती थी और उन्होंने जैसे ही अपने अधिकारों की आवाज उठाई, सरकार उन पर लट्ठ बरसाने की बात कर रही है।”

उन्होने कहा “ सरकार ने एस्मा लगाकर 500 से ऊपर कर्मी बर्खास्त कर दिए और जनता परेशान है। ऐसी सरकार से प्रदेश को भगवान बचाए।”

गौरतलब है कि पिछले तीन दिनो से उत्तर प्रदेश में 102 और 108 एम्बुलेंस के चालक हड़ताल पर हैं। सरकार की सख्ती के बाद एम्बुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी ने आंदोलनरत कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

Exit mobile version