गोंडा। पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ (police encounter) में व्यापारी अपहरण कांड में 25 हजार के इनामी बदमाश घायल हो गया है। इस दौरान उसके साथी तथा उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक तमंचा अल्टो कार व कारतूस तथा व्यापारी का मोबाइल फोन बरामद किया है।
बीते 5 मार्च को जिले के छपिया थाना क्षेत्र के जमुना बभनान इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया था। जब एक गल्ला व्यवसाई का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। व्यापारी शील प्रकाश के मुताबिक उसको पहले धमकी दी गई। उसके बाद रविवार की दोपहर दुकान से बुलाकर अगवाकर लिया गया।
कार सवार अपहरणकर्ताओं ने पहले व्यापारी से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी, उसके बाद 10 लाख रुपये ना देने पर व्यापारी व उसके परिजन को गोली मारने की धमकी दी। व्यापारी थोड़ी देर बाद अपनी दुकान पर लौट आया। परिजनों के साथ जाकर पुलिस को अपहरण और फिरौती मांगे जाने की सूचना दी। आनन-फानन में सक्रिय हुई छपिया पुलिस ने व्यापारी शील प्रकाश उर्फ बबलू गुप्ता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया था।
क्षेत्राधिकारी संजय तलवार के नेतृत्व में टीम अभियुक्तों की तलाश कर रही थी। रविवार की शाम छपिया थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव के पास पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने बस्ती जनपद के पैकोलिया थाना के गांव लोहरौली निवासी शातिर बदमाश राजकुमार यादव उर्फ निहोरे तथा छपिया थाना के देवगांव निवासी जुबेर अली को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि छपिया थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें 25 हजार के इनामी बदमाश राजकुमार यादव को गोली लगी है।
एक अन्य अभियुक्त जुबेर अली को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों पर 25 हजार का इनाम था। यह दोनों एक व्यापारी के अपहरण के मामले में इनकी तलाश की जा रही थी। पुलिस की घेराबंदी के बाद के दोनों व्यापारी को छोड़कर भाग गए थे। इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम दिया जा रहा है। साथ ही साथ ऐसे अपराध करने वाले बदमाशों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।