हापुड़ जनपद पुलिस ने मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों से 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश सहित आठ शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लुटेरों से पुलिस ने लगभग सवा लाख रुपये मूल्य के आभूषण, नगदी, तीन तमंचे, पांच चाकू, इन्वर्टर, बैटरी और लूट करने के लिए प्रयोग की जाने वाली एक बाइक तथा एक साइकिल बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने मंगलवार को बताया कि थाना बाबूगढ़ पुलिस और एसओजी टीम ने लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश सहित तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से सवा लाख रुपये मूल्य के आभूषण, तीन तमंचे, लूट में प्रयोग की जाने वाली एक बाइक, एक इनवर्टर और दो बैटरी बरामद की है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपने नाम मेरठ निवासी अनीस, शकील एवं 10 हजार रुपये का इनामी इरफान बताए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने भी मंगलवार को पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों से पुलिस ने दस हजार रुपये, पांच चाकू और एक साइकिल बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश बैंक जाने वाले लोगों की निगरानी करते थे। बैंक से रुपया निकाल कर लाते समय एक बदमाश उस व्यक्ति के वाहन में साइकिल से टक्कर मार देता था और शेष बदमाश उसे बातों में उलझाकर उसकी जेब से रुपया निकाल लेते थे।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ किए जाने पर उन्होंने अपने नाम जनपद मुरादाबाद निवासी मुशाहिद, जनपद सम्भल निवासी जाहिद और मुसाहिद तेली, उत्तराखंड निवासी नदीम और पूर्वी दिल्ली निवासी मोहम्मद तौफीक बताए हैं। इन बदमाशों से दस हजार रुपये, पांच चाकू और एक साइकिल बरामद की गई है।