Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ इनामी हिस्ट्रीशीटर, सिपाही घायल

history sheeter arrested

history sheeter arrested

जौनपुर के गोटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार सुबह 4 बजे पुलिस ने 25000 रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। घायल अपराधी का नाम ओमप्रकाश पांडे बताया जा रहा है। घायल अभियुक्त दो दर्जन मामलों में वांटेड चल रहा था। जबकि उसकी हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई थी।

पुलिस द्वारा पिलकिछा मार्ग से खुटहन मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति तेज गति से मोटर साइकिल से बदलापुर की तरफ से पिलकिछा पुलिया की तरफ आता दिखाई दिया।

पुलिस द्वारा रोकने पर अभियुक्त ने पुलिस के ऊपर गोली चला दी। इस दौरान पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त ओम प्रकाश पांडे घायल हो गया। पुलिस कर्मियों द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली अभियुक्त के पैर में जा लगी।

अलकायदा ने दी IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

इस दौरान मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गया। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी खुटहन भेज दिया। वहां से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और फिर उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। घायल अभियुक्त के ऊपर 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

अभियुक्त बदलापुर थाने में हिस्ट्रीशीटर है। ओम प्रकाश पांडेय व्यापारियों से जबरदस्ती भय दिखाकर वसूली करता था।

Exit mobile version