बरेली। बारादरी पुलिस ने उत्तराखंड बॉर्डर से 25 हजार की इनामी महिला स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी महिला हफिजन के साथियों के पास से डेढ़ किलो स्मैक औरव 40 लाख रुपये बरामद हुये थे जिसके बाद से ही वह फरार चल रही थी। महिला स्मैक तस्कर हफिजन पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया है
एएसपी साद मियां खां ने बताया कि सात जुलाई को चेकिंग के दौरान श्यामगंज चौराहे से बिथरी चैनपुर निवासी राजू व मुन्ना को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिनके पास से पुलिस को डेढ़ किलो स्मैक बरामद हुई थी।
14 फुट का पायथन समेत 100 से अधिक सांपों ने की शख्स की घेराबंदी, और फिर…
आरोपियों की निशानदेही पर बारादरी पुलिस ने उनके गांव में बने ठिकाने पर दबिश दी थी जहां से पुलिस को 40 लाख रुपये भी बरामद हुये थे और पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपियों की साथी फतेहगंज पश्चिमी निवासी महिला स्मैक तस्कर हफिजन फरार हो गई थी।
हफिजन पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया गया था। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली की उत्तराखंड बॉर्डर पर सिंह ढाबे के पास हफिजन मौजूद है और प्रदेश छोड़ने की फिराक में है। जिसके बाद बारादरी पुलिस टीम के एसआई सुनील राठी व एसआई ममिता सिंह ने टीम के साथ जाकर हफिजन को मौके से गिरफ्तार कर लिया।