Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रोफेसर सौरभ बने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी के निदेशक

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय द्वारा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ’ (आई० क्यू० ए० सी० ) का निदेशक वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर सौरभ को नियुक्त किया गया है। प्रोफेसर सौरभ, वर्तमान में वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष एवं एम० बी० ए० विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लगभग बीस वर्ष के अकादमिक और प्रशासनिक अनुभव में आपने राष्ट्रीय संस्थाओं से प्रायोजित चार मेजर परियोजनाओं का सकुशल संचालन किया है तथा चालीस से ज्यादा शोध पत्रों का प्रकाशन राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित पत्रिकाओं में किया है। इनके पर्यवेक्षण में कई छात्र का शोध उपाधि प्राप्त कर चुके हैं।
प्रो० सौरभ ने बताया कि निदेशक आई० क्यू० ए० सी० के कार्यभार के अन्तर्गत प्रथम प्राथमिकता विश्वविधालय में क्वॉलिटी सेल के बोर्ड का गठन करना होगा l सिद्धार्थ विश्विद्यालय के शिक्षक एवं प्रशासन, उत्तम शैक्षिक वातावरण प्रदान करने को समर्पित है। माननीय कुलाधिपति एवं कुलपति महोदय की प्रेरणा से गुणवत्ता प्रकोष्ठ राष्ट्रीय प्रत्यायन संस्थान से प्रत्तयायन (एक्रेडिटेशन) हेतु प्रयास को तेजी प्रदान की जाएगी। साथ ही महाविद्यालयों में भी शैक्षिक गुणवत्ता सुधार हेतु समस्त सहयोग किया जाना विश्विद्यालय की प्राथमिकताओं में से एक होगी।
कुलपति सिद्धार्थ विश्वविद्यालय प्रो० हरी बहादुर श्रीवास्तव ने प्रो० सौरभ को बधाई दी और विश्वविद्यालय के शैक्षिक प्रगति में शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की।
कुलसचिव डॉ० अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने भी बधाई देते हुए गुणवत्ता सुधार में प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया। अजय सोनकर वित्त अधिकारी ने आई० क्यू० ए० सी० निदेशक के तौर पर प्रो० सौरभ की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया और विश्विविद्यालय की निरन्तर गुणवत्ता सुधार की प्रतिबद्धता पर बल दिया। संकायाध्यक्ष कला संकाय, विज्ञान संकाय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, मुख्य नियंता के साथ साथ सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने विश्वविद्यालय के द्वारा प्रो० सौरभ को आई० क्यू० ए० सी० का निदेशक नियुक्त करने पर बधाई दी।

Exit mobile version