Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रो. विनय कुमार पाठक ने ख्वाजा मुईनुद्दीन भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार किया ग्रहण

प्रो. विनय कुमार पाठक Pro. Vinay Kumar Pathak

प्रो. विनय कुमार पाठक

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार प्रो. विनय कुमार पाठक ने मंगलवार को ग्रहण कर लिया है। प्रो. पाठक ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत विश्वविद्यालय के समस्त आचार्यों, सह-आचार्यों व सहायक आचार्यों के साथ बैठक की है। इस दौरान प्रो. पाठक ने विवि के क्रिया कलापों और समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान प्रो. पाठक ने भाषा विश्वविद्यालय की अवधारणा को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने कहा कि भाषा विश्वविद्यालय की मुख्य अवधारणा भाषाओं के क्षेत्र में शोध एवं नवाचारों को बढ़ावा देना है। विश्वविद्यालय में इस क्षेत्र में अभी कोई प्रगति नहीं हुयी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक उच्च स्तरीय समिति बना कर इस क्षेत्र में प्रतिबद्धता से कार्य किया जायेगा।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा जनवरी-फरवरी में संभव नहीं : रमेश पोखरियाल निशंक

प्रो. पाठक ने कहा कि विश्वविद्यालय में बेहतर शिक्षा के वातावरण के लिए प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को शोध व नवाचार से जोड़ने के लिए कार्य योजना जल्द ही तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन पाठ्यक्रमों में सीटें कम भरी हैं, ऐसे सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की संख्या में बेहतरी के लिए कार्य किये जायेंगे।

Exit mobile version