Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सनटैन से है परेशान, इनके इस्तेमाल से पाएं राहत

Suntan

Suntan

सर्दियों में लोग कई घंटों तक धूप में बैठना पसंद करते हैं, लेकिन इस वजह से त्वचा को सनटैन (Suntan) का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण न सिर्फ त्वचा की रंगत असमान लगने लगती है बल्कि जलन का भी अहसास होने लगता है।

अगर आपको भी सनटैन (Suntan) का सामना करना पड़ रहा है तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे फेस पैक बनाने का तरीका बताते हैं, जिनके इस्तेमाल से आपको सनटैन से राहत मिल सकती है।

नींबू के रस और शहद का फेस पैक

विटामिन-C से भरपूर नींबू के रस में प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग एजेंट मौजूद होते हैं। वहीं, शहद हाइड्रेटिंग गुण से समृद्ध होता है।

इसलिए ये दोनों चीजें मिलकर त्वचा को सनटैन से राहत दिलाने में मदद कर सकती हैं।

राहत के लिए सबसे पहले एक कटोरी में दो बड़ी चम्मच नींबू का रस और एक बड़ी चम्मच शहद मिलाकर मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं, फिर 30 मिनट के बाद चेहरे और गर्दन को ठंडे पानी से धो लें।

ग्रीन टी और एलोवेरा जेल का फेस पैक

ग्रीन टी एंटी-ऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से समृद्ध होती है और एलोवेरा जेल में हाइड्रेशन प्रोपर्टीज मौजूद होती है, जो त्वचा को सनटैन से छुटकारा दिलाने में सहयोग प्रदान कर सकते हैं।

राहत के लिए एक कप गर्म पानी में ग्रीन टी बैग भिगोएं और जब पानी ठंडा हो जाए तो उसमें से टी बैग को निकालकर कप में थोड़ा एलोवेरा जेल मिलाएं।

अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें।

दही और टमाटर का फेसपैक

यह फेस पैक न सिर्फ त्वचा को सनटैन से राहत दिला सकता है बल्कि मॉइश्चराइज और हाइड्रेट करने में भी मदद कर सकता है।

इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक बड़ी चम्मच दही और एक बड़ी चम्मच टमाटर का रस या गुदा अच्छे से मिला लें।

अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट के लिए सूखने दें, फिर साफ पानी से चेहरा धो लें।

बेसन और दूध का फेस पैक

इस फेस पैक की मदद से त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाकर सनटैन दूर करना आसान है।

राहत के लिए एक कटोरी में दो बड़ी चम्मच बेसन, एक बड़ी चम्मच गुलाब जल और एक बड़ी चम्मच दूध मिलाकर सनटैन से प्रभावित जगहों पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।

फिर फेस पैक सूख जाने के बाद पानी की कुछ बूंदें छिड़कें और थोड़ी देर स्क्रबिंग करें। अब प्रभावित जगहों को साफ पानी से धो लें।

Exit mobile version