ऐसा कौन है जो नहीं चाहता कि घर में सुख और शांति का वास हो, लेकिन अक्सर ऐसा होता नहीं है। हम बता रहे हैं कुछ उपाय जिन्हें अपनाकर आप अपनी सभी परेशानी को अलविदा कह सकते हैं। दीक्षा में जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें, जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।
नजर का दुष्प्रभाव करेगा ठीक
किसी को नजर लग गई है तो गंगाजल (Ganga Jal) के छींटे देकर नजर के दुष्प्रभाव को काफी हद तक कम कर सकते हैं। बिस्तर में गंगाजल छिड़कने से डरावने सपने नहीं आएंगे।
समस्या जल्द ही हो जाएगी हल
वास्तुदोष के कारण घर में परेशानियां हों तो गंगाजल (Ganga Jal) को पीतल की बोतल में भरें और घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रख दें। इससे आपकी समस्या जल्द ही हल हो जाएगी।
उत्तर-पूर्व में रखें गंगाजल (Ganga Jal)
गंगाजल को हमेशा अपने पूजास्थल और किचन के उत्तर-पूर्व में रखें, धीरे-धीरे आपको तरक्की और सफलता मिलने लगेगी।
शिवलिंग पर करें गंगाजल (Ganga Jal) से अभिषेक
सोमवार के दिन शिवलिंग पर गंगाजल (Ganga Jal) से अभिषेक करने पर भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं जीवन से सभी विकार नष्ट हो जाते हैं।
पीपल की जड़ में चढ़ाएं जल (Ganga Jal)
हर शनिवार एक लोटे में गंगाजल डालें और इस जल को पीपल की जड़ में चढ़ा दें, ऐसा करने से आपको शनि के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलेगी।
खेती के काम में बरतें यह सावधानी
आपके पास जमीन है और आप काम करते हैं। जहां तक हो सके अमावस्या के दिन खेती सं संबंधित कोई भी काम न करें। ना ही मजदूर से करवाएं |
भगवत गीता का सातवां अध्याय पढ़ें
भगवत गीता का सातवां अध्याय पढ़ें। उस पाठ का पुण्य अपने पितृ को अर्पण करें। सूर्य को अर्घ्य देकर प्रार्थना करें। आज जो मैंने पाठ किया …अमावस्या के दिन उसका पुण्य मेरे घर में जो गुजर गए हैं …उनको उसका पुण्य मिल जाये | ” तो उनका आर्शीवाद हमें मिलेगा और घर में सुख-सम्पति बढ़ेगी |