पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देश पर जनपद में अपराधियों के विरिद्धविरुद्ध निरंतर की जा रही कार्यवाही के क्रम में शनिवार देर शाम थाना कुण्डा पुलिस द्वारा 10 शराब माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
एसपी ने बताया कि सुधाकर सिंह पुत्र कुंजबिहारी सिंह निवासी पुरमई सुल्तानपुर थाना महेशगंज, नवरंग सिंह कन्हैया बक्स सिंह निवासी टिकरिया बुजर्ग थाना कुण्डा, शेखर उर्फ राजप्रताप सिंह पुत्र पवन सिंह निवासी शकरदहा थाना बाघराय, नेता उर्फ कमलेश गौतम पुत्र स्वर्गीय रामपाल गौतम निवासी पुराना बाबूगंज माझिलगाँव थाना कुण्डा, समर सिंह पुत्र जय सिंह राठौर निवासी अनखोरिया थाना कुण्डा, प्रदीप सिंह उर्फ प्रदीमन सिंह पुत्र हरिगेन्द्र सिंह निवासी टिकरिया बुजुर्ग कनावां थाना कुण्डा, अरुण कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र गयाबक्स सिंह सिंह निवासी किशुनी जगापुर थाना महेशगंज, सन्दीप सिंह उर्फ सन्नू सिंह पुत्र रामकरन सिंह निवासी चकरा हीरागंज थाना महेशगंज ,राजू सिंह उर्फ राजेश प्रताप सिंह पुत्र लालजी सिंह उर्फ हितेन्द्र सिंह निवासी अत्तानगर थाना कुण्डा और अनूप सिंह पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह निवासी धौवरेहट थाना संग्रामगढ़ के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपितों द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।