Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सेना में शुरू हुई 40 हजार पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया

Army

Army

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सोमवार को संसद में कहा कि थल सेना (Army) ने 40,000 पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसके लिए अगले तीन माह में देश के विभिन्न हिस्सों में 85 रैलियां आयोजित करने का प्रस्ताव है।

सिंह ने तीनों सेनाओं (Army) में भर्ती से संबंधित एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और तीनों सेनाओं ने 20 जून और 22 जून को नामांकन प्रक्रिया अधिसूचित की है।

उन्होंने कहा कि वायुसेना के मामले में 3,000 पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया दिनांक 24 जून से 5 जुलाई तक चली थी वहीं नौसेना में 3,000 पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई तक खुली है।

वोकल फॉर लोकल के मंत्र को सिद्ध करेंगी बांस की राखियां

सिंह ने कहा कि थल सेना ने 40,000 पदों के लिए अपनी प्रक्रिया आरंभ कर दी है और दिनांक 10 अगस्त से वह इसके लिए भर्ती रैलियों का आयोजन आरंभ करेगी। उन्होंने कहा कि थलसेना का अगले तीन माह में देश के विभिन्न भागों में 85 रैलियों के आयोजन का प्रस्ताव है।

Exit mobile version