Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कड़ी सुरक्षा के बीच यूनियन कार्बाइड के कचरे के निपटान की शुरू हुई प्रक्रिया

Union Carbide

Union Carbide

धार। सुप्रीम कोर्ट के रुख के बाद गुरुवार को धार के पीथमपुर स्थित रामकी एनवायरो में कचरे (Union Carbide Waste) के निपटान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज 10 टन कचरे का निष्पादन होगा। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 17-18 घंटे लगेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि भोपाल से लाए गए यूनियन कार्बाइड के कचरे (Union Carbide Waste) को कंटेनर से निकालने, उसकी जांच करने, उसे भस्मक तक ले जाने समेत भस्मक को गर्म करने और कचरे को जलाने के साथ ही लैंडफिल में उसे दबाने तक की प्रक्रिया की जाएगी।

नीतीश कैबिनेट में 7 नए मंत्रियों को पोर्टफोलियो आवंटित, इनके बदल गए विभाग

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम रामकी एनवायरो कंपनी के अंदर मौजूद है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए रामकी एनवायरो के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को फैक्ट्री के बाहर तैनात किया गया है।

फैक्ट्री के अंदर भी पुलिसकर्मियों से भरी बस को भेजा गया है। फैक्ट्री की ओर आने वाले रास्ते पर पुलिस ने बैटिकेड लगा दिए हैं। हालांकि, अभी किसी को रोका नहीं जा रहा है।

Exit mobile version