उप निरीक्षक पूनम मौर्या ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 07/2020 धारा 498ए, 323, 504, 506, 354(ख), आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित आरोपी अनूप दुबे पुत्र श्रवण दूबे निवासी महदेवा मिश्र फरार चल रहा है। जिसकी काफी खोज-बीन की गई औऱ किसी अज्ञात जगह पर छिपे होने की वजह से उसकी तलाश नहीं की जा सकी । न्यायालय ने अभियुक्त अनूप दूबे को फरार उद्घोषित किया है। महिला थाने द्वारा कोतवाली कपिलवस्तु पुलिस के सहयोग से अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर 4 जनवरी 2021 को हाजिर होने के लिए डुग्गी मुनादी करवाते हुये उसके घर नोटिस चस्पा किया गया है। यदि फिर भी यह हाजिर नही होता है तो उसके विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही भी की जायेगी। इस दौरान महिला थाने की आरक्षी सुषमा रावत, श्वेता राय, अम्बिका, एवं कपिलवस्तु कोतवाली के उपनिरीक्षक संजीव शुक्ला व आरक्षी हरिशंकर पासवान आदि मौजूद रहे।