नई दिल्ली| अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद दो फिल्मों का ऐलान किया गया था। लेकिन अब यह दोनों फिल्में विवादों में फंसती नजर आ रही हैं। पहली फिल्म प्रोड्यूसर सनोज मिश्रा की है। इस फिल्म का टाइटल ‘सुशांत’ था। इस फिल्म में लीड रोल में टिकटॉक स्टार सचिन तिवारी के होने की खबरें सामने आई थीं।
सुशांत और करण वाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बोले- बड़ा बेवकूफ है यार तू!
सनोज ने द एशियन एज से बातचीत में कहा, ‘सचिन को कहानी और उसका चरित्र बताया गया था। हमने जुलाई में उसके साथ वर्कशॉप भी की थीं। लेकिन कुछ समय बाद, उन्होंने वर्कशॉप में भाग लेना और हमारी कॉल का जवाब देना बंद कर दिया।
वहीं ‘सुसाइड या मर्डर’ फिल्म के प्रोड्यूसर विजय शेखर गुप्ता ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि उन्होंने सचिन के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है सनोज के साथ नहीं। विजय ने यह भी दावा किया कि सनोज ने सचिन को जो कागजात दिए थे, वह गलत थे और उन्होंने फिल्म के नाम या सचिन को भुगतान की गई रकम का कहीं जिक्र नहीं किया था।
सचिन ने यह भी कहा, ‘मैं 3-4 दिनों तक उनके साथ रहा। मुझे ऐसा लग रहा था कि जैसे मैं कैद में हूं। मुझे पूरे दिन में सिर्फ खिचड़ी मिलती थी। एक ही तरह का खाना मिलता था और कुछ स्नैक्स मिलते थे। जिसके मैं पैसे देता था। वह मुझे ठीक से खान नहीं दे सकते थे, वह फिल्म कैसे बनाते? मैं अपनी जिंदगी के लिए भागा। मैं सचमुच फ्लैट से अपनी बहन के पास (मुंबई) भाग गया।