Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुकर्म का आरोपित प्रोफेसर भेजा गया जेल, कॉलेज से भी निलंबित

Agra Nagar Nigam Chief Engineer AK Ram suspended

Agra Nagar Nigam Chief Engineer AK Ram suspended

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व विद्यालय के सबसे बड़े उच्च शिक्षण संस्थान तिलक धारी सिंह महाविद्यालय (TDPG) में लाॅ कॉलेज के कुकर्म के आरोपित प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह को जेल (Jail) भेजने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से प्रोफेसर को शुक्रवार को निलंबित (Suspended) कर दिया।

दूसरी ओर कानूनी प्रक्रिया के तहत पुलिस ने आज पीड़ित बच्चे का दीवानी न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष कलम बन्द बयान करा दिया है। टीडीपीजी कालेज लाॅ विभाग के प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह पर आरोप है कि उन्होंने बीते 31 मई को अपने आवास यूपी सिंह कालोनी में किताब लेने के बहाने 12 वर्षीय बच्चे को बुला कर अपनी वासना का शिकार बनाया था। इस जघन्य अपराधिक घटना के बाद पीड़ित बच्चे की मां सुषमा सिंह ने थाना लाइन बाजार में मुकदमा दर्ज कराया।

मुकदमा दर्ज करने के तुरंत बाद पुलिस ने दविश देकर प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे दिन न्यायालय भेजा वहां पर जज ने सीधे प्रोफेसर की जमानत याचिका को खारिज कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया।

इस संदर्भ में कालेज के प्रबंधक से बात करने पर उन्होंने बताया कि जेल जाने के तुरंत बाद कमेटी की बैठक बुलाई गई और सर्वसम्मत से निर्णय लेकर प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया। प्रबंधक ने बताया कि आख्या उपर विश्वविद्यालय को भेजी गई है जल्दी ही इस गन्दे कृत्य कर्मी प्रोफेसर की सेवा समाप्त (Suspended) कर दी जाएगी।

प्रबंधक ने इसके पहले 26 मई को कालेज के प्राचीन इतिहास के विभागाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के वायरल वीडियो के संदर्भ मे बताया कि इस प्रोफेसर की भी सेवा समाप्त करने की संस्तुति विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मिल चुकी है। जांच के लिए बनाई गई कमेटी जैसे ही अपनी रिपोर्ट देगी इसकी भी सेवा समाप्त करा दी जाएगी।

Exit mobile version