कानपुर। नवाबगंज थाने की पुलिस ने एमबीए की छात्र से छेड़छाड़ मामले में गुरुवार को एक प्रोफेसर को गिरफ्तार (Arrested) किया। प्रोफेसर की गिरफ्तारी की जानकारी होते ही एचबीटीयू के कुछ प्रोफेसर थाने जा पहुंचे और एसीपी स्वरूप नगर से मिले।
बता दें कि हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी की एमबीए की एक छात्रा ने वहीं के एक प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि छेड़खानी का विरोध करने पर प्रोफेसरों ने धमकी दिया है कि उसे परीक्षा में शामिल नहीं होने देंगे। इस मामले की शिकायत छात्रा ने विश्वविद्यालय के कुलपति से भी की थी।
नवाबगंज पुलिस ने छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में गुरुवार को प्रोफेसर विनोद यादव को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी की जानकारी होते ही एचबीटीयू के कई प्रोफेसर नवाबगंज थाने जा पहुंचे और इस मामले को लेकर एसीपी स्वरूप नगर से मुलाकात की। स्वरूप नगर एसीपी वृज नारायण सिंह ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
एचबीटीयू में गत वर्ष एमबीए का कोर्स शुरू हुआ है। लखीमपुर निवासी छात्रा प्रथम वर्ष की छात्रा है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि विभाग के प्रोफेसर लगातार मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। अनुपस्थित रहने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। आए दिन छेड़छाड़ करते हैं। उसका कहना है कि कई छात्राएं मानसिक प्रताड़ना से तंग होकर अचेत हो चुकी हैं। छात्रा ने दो अन्य प्रोफेसरों पर भी मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।