नई दिल्ली| बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, बिहार सरकार के अन्तर्गत सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में बिहार प्राध्यापक भर्ती 2020 के लिए विज्ञापन जारी किया है. बीपीएससी की इस भर्ती के जरिए प्रोफेसर (इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस और केमेस्ट्री) के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती का हिस्सा बनने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।
MCI ने कहा- PoJKL से शिक्षा प्राप्त व्यक्ति भारत में डॉक्टरी प्रैक्टिस की नहीं इजाजत
महत्वपूर्ण तिथियां-
- आवेदन प्रकिया प्रारंभ तिथि- 14 अगस्त 2020
- अंतिम तिथि- 31 अगस्त 2020
पदों की संख्या-
- प्रोफेसर (इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स)- 7 पद
- प्रोफेसर (कंप्यूटर साइंस)- 12 पद
- प्रोफेसर (केमेस्ट्री)- 8 पद
शैक्षणिक योग्यता-
- इस सभी पदों के लिए विभाग की ओर से अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है।
- प्रोफेसर (इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स)- इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजी. में पीएचडी डिग्री और इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजी. में स्नातक या समकक्ष होना अनिवार्य।
- प्रोफेसर (कंप्यूटर साइंस)- कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में पीएचडी डिग्री और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में स्नातक या समकक्ष होना अनिवार्य।
- प्रोफेसर (केमेस्ट्री)- यूजीसी एवं AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से मानविकी एवं साइंस के लिए डिग्री या डिप्लोमा होना जरुरी। (योग्यता संबंधी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।)
MPSC ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तारीख टाली
आयु सीमा-
प्रोफेसर भर्ती के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। आयु सीमा संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।
आवेदन कैसे करें-
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट (www.bpsc.bih.nic.in) पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।