Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुनाफ़ाख़ोर भाजपा सरकार, जनता के बजट पर वार : रणदीप सिंह सुरजेवाला

Randeep Surjewala

Randeep Surjewala

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया  कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता को लूटकर मुनाफा कमा रही है । उसने एक पखवाड़े में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत सौ रुपये तक बढ़ा दी है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसे भाजपा सरकार की मुनाफाखोरी वाली नीति का परिणाम बताया और कहा कि वह अपने फायदे के लिए जनता को लूट रही है।

पुत्र ने पत्थर से कुचल कर बुजुर्ग मां की हत्या की, आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने ट्वीट किया कि किसके अच्छे दिन मोदी जी। बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम 15 दिन में 100 रुपये बढ़े। सब्सिडी वाला सिलेंडर 16 मई 2014-412 रुपये आज-595.86 रुपये बढ़ौतरी-183.86 रुपये बिना-सब्सिडी एक अगस्त 2019 को एक सिलेंडर की कीमत 574.50 रुपये जो आज- 694 रुपए है। मुनाफ़ाख़ोर भाजपा सरकार, जनता के बजट पर वार”

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ये देश के अन्नदाता का घोर अपमान है। उस अन्नदाता का जो देश का पेट भी पालता है और देश की सीमा की रक्षा भी करता है। जब उसके बेटा-बेटी गोलियां खाकर-छाती अड़ाकर पाकिस्तान-चीन जैसे दुश्मनों के सामने खड़े हो जाते हैं। क्या ऐसे लोग देशद्रोही हो सकते है? भाजपा पहले ये निर्णय कर लें।

सुरजेवाला ने कहा कि किसानों ने केवल ये कहा कि 3 काले क़ानून जो आपने रात के अंधेरे में बनाए थे, लाकडाउन में जो आप अध्यादेश के माध्यम से लाए और जबरन संसद में पास करवाए, इन क़ानूनों को वापिस लीजिए। 3 काले क़ानून ख़त्म कर दीजिए, बस किसानों की एक ही मांग है।

Exit mobile version