Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

होनहार बेटियों ने कांस्टेबल पिता का सपना किया साकार, एक बेटी थी जज, दूसरी बनी एसडीएम

होनहार बेटियाँ

Promising daughters of Jaunpur

मन से अगर कोई आगे बढ़ने की ठान लें तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं है,उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के अवकाश प्राप्त कांस्टेबल की दो होनहार बेटियों ने इसे सच कर दिखाया है।

पिता के सपने को पूरा करते हुए एक बेटी जज बनी थी और अब दूसरी बेटी का भी चयन एसडीएम के पद हुआ है। दोनों बेटियों की कामयाबी से पूरा परिवार गदगद है और इलाके के लोग परिवार की दोनों बेटियों पर गर्व कर रहे हैं।

भ्रष्टाचार सूचकांक में 80वें स्थान पर है भारत, सुप्रीम कोर्ट में PIL दायर

जौनपुर जिले के केराकत तहसील क्षेत्र के चकरारेत (नरहन) निवासी जयकिशोर सिंह पीएसी में कांस्टेबल के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। शुरू से ही उनकी इच्छा बेटियों को अफसर बनाने की थी। सेवानिवृत्ति के बाद बेटियों को बराबर प्रोत्साहित करते रहे और उनकी बेटी अंकिता सिंह गत वर्ष न्यायिक सेवा की परीक्षा पास कर अब जज बन गई और इस समय उनकी तैनाती आजमगढ़ में है जबकि दूसरी बेटी आकांक्षा सिंह ने पीसीएस-2018 की परीक्षा में 28वीं रैंक हासिल की है। उसका चयन एसडीएम पद पर हुआ है।

नेहा धूपिया ने अपने शो में अभिषेक बच्चन को किया इन्वाइट, तो एक्टर ने दिया ये जवाब

श्री सिंह की पत्नी सावित्री सिंह भारतीय किसान यूनियन (सावित्री ग्रुप) की अध्यक्ष हैं। आकांक्षा सिंह ने स्नातक की शिक्षा आईटी कॉलेज लखनऊ से की है। उन्होंने सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद और मार्गदर्शन को दिया है। पिता जयकिशोर सिंह का कहना है कि बेटियों ने उनका सीना चौड़ा कर दिया है। मैं खुशनसीब हूं और ऐसी होनहार बेटियों पर मुझे नाज है।

Exit mobile version