एटा। सपा नेता पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव (Rameshwar Singh) के दो पुत्रों की 37 अचल संपत्तियां जब्त की जानी हैं। इनकी कीमत 26 करोड़ रुपये से अधिक है। रविवार को पुलिस ने गांव अमृतपुर रघूपुर स्थित सपा नेताओं के पैतृक आवास पर नोटिस चस्पा किए। रामेश्वर सिंह और उनके छोटे भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह के विरुद्ध कोतवाली नगर में गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज है।
डीएम अंकित अग्रवाल ने 17 जून को इन सभी चल-अचल संपत्तियां कुर्क करने का आदेश पारित किया था। जांच के दौरान पाया गया कि गैंग बनाकर की गई कमाई से रामेश्वर सिंह (Rameshwar Singh) के पुत्र सुबोध यादव व प्रमोद यादव के नाम से संपत्तियां खरीदी हैं। सुबोध यादव के नाम 21.10 करोड़ रुपये मूल्य की 21 संपत्तियां हैं। जबकि प्रमोद यादव के नाम से 5.23 करोड़ रुपये की 16 संपत्तियां चिह्नित की गईं।
डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने 15 अक्तूबर को इन संपत्तियों को कुर्क करने के लिए आदेश जारी किया था। इसके पालन में रविवार को उपनिरीक्षक अभिलाख सिंह ने पुलिसबल के साथ गांव अमृतपुर रघूपुर पहुंचकर रामेश्वर सिंह व जुगेंद्र सिंह के पैतृक घर के दरवाजे पर नोटिस चस्पा किए।
ट्रिपल मर्डर से थर्राया ये जिला, पुरानी रंजिश के चलते तीन लोगों को उतारा मौत के घाट
विवेचना कर रहे जलेसर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि जेल में निरुद्ध रामेश्वर सिंह ने नोटिस की प्रति लेने से मना कर दिया। अभियुक्तगणों के पैतृक निवास पर कोई मौजूद नहीं मिला। इसलिए दरवाजे पर चस्पा कर नोटिस तमील कराया गया।