Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्लाट खरीदने के नाम पर प्रापर्टी डीलर ने हड़पे 16.75 लाख, जान से मारने की दी धमकी

fraud

fraud

मुरादाबाद। मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव लालपुर हमीर निवासी महिला ने बताया कि उससे प्लाट खरीदने के नाम पर प्रापर्टी डीलर ने 17 लाख रुपये ठग लिए।

प्रापर्टी डीलर ने एक प्लाट का बैनामा कर दिया लेकिन रकम लेने के बाद भी दूसरे प्लाट का बैनामा नहीं कराया। अब रकम मांगने पर प्रापर्टी डीलर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने प्रापर्टी डीलर के खिलाफ कार्रवाई के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।

मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव लालपुर हमीर निवासी फूलजहां ने एसएसपी दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि गांव मलकपुर निवासी एक प्रापर्टी डीलर से उसकी जान-पहचान थी। प्रापर्टी डीलर ने उसे प्लाट खरीदने का झांसा दिया। इसके बाद उसने बिलारी थाना क्षेत्र के गांव फत्तेपुर में एक प्लाट खरीद लिया, जिसका बैनामा भी हो गया। इसके बाद प्रापर्टी डीलर ने एक अन्य प्लाट दिखाया।

फूलजहां के अनुसार सौदा तय होने के बाद उसने कई किश्तों में 16 लाख 75 हजार रुपये प्रापर्टी डीलर को दे दिए। आरोप है कि रकम लेने के बाद उसने दूसरे प्लाट का बैनामा नहीं कराया। उल्टा जिस प्लाट का बैनामा कराया थाए उस पर भी कब्जा नहीं दे रहा है।

फूलजहां के अनुसार उसने कई बार रकम मांगी तो पहले वह टरकाता रहा, बाद में धमकी देने लगा। आरोप है कि प्रापर्टी डीलर ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर पर हमला बोल दिया। पीड़िता ने रकम वापस कराने के साथ ही आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मैनाठेर थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

Exit mobile version