Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, 10 राउंड फायरिंग से थर्राई राजधानी

Murder

Murder

नई दिल्ली। दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक फॉर्च्यूनर कार में बैठे प्रॉपर्टी डीलर की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या (Murder) कर दी गई। प्रॉपर्टी डीलर अपने घर से जिम जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान सुबह करीब 7:15 बजे अज्ञात हमलावरों ने एक के बाद एक 8 से 10 राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।

गोली लगने से घायल प्रॉपर्टी डीलर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि राजकुमार अपने घर से जिम के लिए निकले थे। राजकुमार दलाल पश्चिम विहार में ही रहते थे और पेशे से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे।

हमलावरों ने 8 से 10 राउंड फायरिंग की, जिनमें से कई गोलियां सामने से मारी गईं। गोलीबारी के दौरान इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राजकुमार को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत बता दिया।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से एक दर्जन से ज्यादा गोलियों के खोखे बरामद हुए हैं। फॉरेंसिक टीम और क्राइम टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। एफएसएल (FSL) टीम ने कार और आस-पास के इलाके से साक्ष्य जुटाए।

पुलिस ने बताया कि हमलावर स्कूटी या बाइक सवार हो सकते हैं, जो पहले से राजकुमार का पीछा कर रहे थे। हत्या के पीछे रंजिश, लेन-देन या आपसी दुश्मनी की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

पश्चिम विहार ईस्ट थाना (PS Paschim Vihar East) पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अभी तक हत्या के पीछे का सही कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन शुरुआती तौर पर यह सुनियोजित मर्डर का मामला लग रहा है। फिलहाल पुलिस ने हत्या के मामले में केस दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मृतक के परिजनों और जान-पहचान वालों से पूछताछ भी की जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

Exit mobile version