Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी-बेटे को रौंदा, बेटे की मौत

Temple land sold illegally for Rs 6 crore

Temple land sold illegally for Rs 6 crore

गोरखपुर। पिपराइच थाना क्षेत्र के वेलवार में देर रात पत्नी से विवाद के बाद प्रॉपर्टी डीलर द्वारा पत्नी व पुत्र को गाड़ी से रौंदकर (tramples) हत्या (Murder) कराने की घटना सामने आई है। इनमें पुत्र महावीर की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात प्रॉपर्टी डीलर चौथीराम गुप्ता अपनी पत्नी से विवाद कर रहा था। विवाद बढ़ता देख कुछ लोगों ने मामले को शांत कराया। एहतियात के तौर पर लोगों ने 112 नंबर पर सूचना दी। इस दौरान उसकी पत्नी अपने पुत्र महावीर के साथ एक्टिवा से पिपराइच थाने के लिए निकल गई। अभी वह गांव के बाहर ही पहुंची थी कि पीछे से पहुंचे चौथी गुप्ता ने अपनी कार से स्कूटी में जोरदार ठोकर मार दी। इससे पत्नी बाईं ओर गिर गई और पुत्र दाहिने तरफ छिटक कर गिर गया। गुस्साए चौथी राम ने अपने पुत्र महावीर के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी और आगे बढ़ गया। पुत्र महावीर की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने घटना स्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।

इधर, घायल मां व पुत्र महावीर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने महावीर को मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पुलिस को चौथी राम गुप्ता को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार था। बेटी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर किया है। ज्ञातव्य हो कि इस घटना की प्रमुख वज़ह महिला के चरित्र पर संदेह होना बताया जा रहा है।

इधर, एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी का कहाना है कि बांसगांव थाना क्षेत्र के मूल निवासी चौथी गुप्ता पिपराइच इलाके के बेलवार में मकान बनवा कर परिवार के साथ रहते हैं। चौथी गुप्ता प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। बुधवार की रात चौथी दोस्तों के साथ दावत करके घर लौटे थे। पत्नी पर किसी और से मोबाइल फोन से बात करने का आरोप लगाकर यह विवाद किया। बेटे को अपनी गाड़ी से कुचल कर मार डाला। बेटी कंचन गुप्ता ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच हो रही है। चौथी गुप्ता को पिपराइच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version